ज्यूरिख, आइएएनएस। अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपनी टीम अर्जेंटीना के साथ स्विट्जरलैंड नहीं जाएंगे। कहा जा रहा है कि मेसी अपने आप पर लगे 4 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे।
इस प्रतिबंध के तहत वह मार्च में एक मैच का जुर्माना भुगत चुके हैं। उन पर ब्यूनस आयर्स में चिली के खिलाफ खेले गए मैच में लाइनमैन को अपशब्द कहने के लिए प्रतिबंध लगाया गया था।
इस मैच में अर्जेंटीना ने चिली को 1-0 से हराया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 5 बार ‘बैलन डी ओर’ का खिताब जीत चुके मेसी पर फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा द्वारा अभद्र व्यवहार के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। मेसी फीफा के मुख्यालय में इस मामले पर होने वाली सुनवाई में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने इस प्रतिबंध को हटाने या कम करने के लिए हर प्रकार की कोशिश की है।
ऐसा माना जा रहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए, निजी कारणों का हवाला दिया गया है। इस साल अप्रैल में एडगार्डो बाउजा के इस्तीफे के बाद अर्जेंटीना की टीम के पास अभी कोई कोच नहीं है। वर्तमान में टीम विश्व कप में प्रवेश से कोसों दूर है। दक्षिण अमेरिकी टीमों की सूची में पांचवें स्थान पर है। उसे विश्व कप में प्रवेश के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का हर प्रयास करना होगा
SI News Today > featured > लियोनेल मेसीअपने ऊपर लगे बैन के खिलाफ अपील करेंगे