featured

अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का ट्रेलर वीडियो आज रिलीज कर दिया गया। फेसबुक पर इसे टी-सीरीज के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा गया- एक प्यार जो बदल गया क्रांति में । पेश करते है टॉयलेट – एक प्रेम कथा का ट्रेलर ! फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसे बहुत सिंपल रखने का प्रयास किया गया है। अक्षय कुमार गांव के एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जो कि मांगलिक है और जिसकी किसी से शादी नहीं हो रही है। इसके चलते अक्षय की शादी उनके पिता एक भैंस से करवा देते हैं। अक्षय की शादी तो हो जाती है लेकिन वह रहते कुंवारे ही हैं। इसके बाद उन्हें भूमि पेडनेकर से प्यार हो जाता है जिसे वह ब्याह कर अपने घर ले आते हैं।

हालांकि फिल्म में भूमि को शादी के बाद इस चीज का अहसास होता है कि उनके ससुराल में टॉयलेट नहीं है और उनके ससुराल वाले घर में टॉयलेट बनवाने के समर्थन में नहीं है। इस पर वह नाराज होकर घर छोड़कर चली जाती हैं जिसके बाद अक्षय इस बात की कसम खाते हैं कि वह गांव में टॉयलेट बनवा कर ही दम लेंगे। अनुपम खेर ट्रेलर में कुछ देर के लिए ही नजर आते हैं लेकिन वह अपने डॉयलोग्स और एक्टिंग के चलते आप पर छाप छोड़ जाते हैं। फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के 30 मिनट के अंदर ट्रेलर को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कमेंट बॉक्स में आ रही प्रतिक्रियाओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है।

अक्षय पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की कहानी के बारे में बताया। इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल एकाउंट्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो अपलोड कर दी। बता दें कि यह फिल्म हमारे देश के स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है, जिसके जरिए घर में सौचालय बनवाने और अपने वातावरण को साफ रखने के बारे में संदेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Exit mobile version