स्टार स्पोर्ट्स के फेसबुक पेज से शेयर पोस्ट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार बता रहे हैं कि किस तरह वह भारत पाकिस्तान का मैच टॉयलेट में बैठ कर इंजॉय करेंगे। इस मैच का आयोजन 4 जून को किया जाएगा और इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वीडियो को 20 घंटे के अंदर 6 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो में अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि आप भारत और पाकिस्तान का मैच कहां देखेंगे तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उस वक्त वह अमेरिका में होंगे और ऐसा इसलिए क्योंकि हर साल वह जून में छुट्टियां लेते हैं। अक्षय ने बताया कि 1 जून से उनकी छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना आईपैड लेकर जा रहे हैं जिस पर वह बड़े आराम से टॉयलेट के अंदर मैच देख सकते हैं।
वीडियो को अब तक 8 हजार लोगों ने लाइक किया है और 433 लोगों ने इसे शेयर किया है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होना है। इस मैच का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच मैच कांटे की टक्कर का होगा। ये पूल-बी का दूसरा मैच है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भले ही पाकिस्तान 3 में से 2 बार भारत को मात दे चुका है लेकिन ये बात भी भूली नहीं जा सकती कि पड़ोसी मुल्क टूर्नामेंट जीतना तो दूर कभी इसके फाइनल तक में भी नहीं पहुंच सका है। मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से Star Sports 1, Star Sports HD 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 (Hindi HD) और डीडी नेशनल पर देखा जा सकता है।
वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी फिल्म पैडमैन और गोल्ड भी इस वक्त कतार में हैं। साथ ही साथ वह गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म में भी काम करते नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस साल बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था। इसके अलावा एक समय में टीवी पर लोकप्रिय रहा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ दोबारा लौट रहा है। खबर है कि इस बार इस शो को अक्षय कुमार जज करते हुए नजर आएंगे।