featured

अक्षय ने जब सोनम कपूर से कहा- कितना झूठ बोलती है तू!

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर फिल्म पैडमैन जल्द ही रिलीज होने जा रही है। अक्षय काफी मजाकिया किस्म के हैं, इसके चलते अक्षय अपने को-स्टार्स के साथ कोई न कोई मजाकर करते ही रहते हैं। अक्षय शूटिंग के दौरान सेट्स पर अपने प्रैंक्स के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अक्षय, सोनम और राधिका का एक वीडियो यूट्यूब पर आया है। इस वीडियो में अक्षय सोनम से हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। जहां अक्षय सोनम और राधिका की टांग खींच रहे हैं, वहीं राधिका और सोनम एक तरफ हैं। यह वीडियो क्रिआज एंटरटेनमेंट द्वारा अपलोड किया गया है।

वीडियो में अक्षय कहते हैं, मैं हम सब को इकट्ठा करने की कोशिश में जुटा हुआ हुआ था। वहीं राधिका कहती हैं कि सोनम इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। सोनम कहती हैं ‘हां ये सच नहीं है मैं तो वैन में बैठी हुई थी।’ दरअसल, सोनम और राधिका हर वक्त टचअप करती दिखाई जाती हैं। दूसरी तरफ अक्षय उनके इंतजार में कहते हैं अरे आजाओ अब तो। दोनों एक्ट्रेस एक साथ जाती हैं, तभी अक्षय कहते हैं ऐसा क्यों लग रहा है जैसे ‘रजिया गुंडों में फंस गई।’

अक्षय आगे कहते हैं कि हम तीनों ‘PPP’ हैं सोनम-पेरिस, मैं-पंजाब, राधिका-पुणे। इस पर सोनम कहती हैं कि नहीं मैं बॉम्बे से हूं। इस पर अक्षय रिएक्ट करते हैं और कहते हैं ‘तुम ऐसा कैसे कह सकती हो? मुझे लगा तुम कहोगी न्यूयॉर्क कह लेते। कितना झूठ बोलती है तू।’

Leave a Reply

Exit mobile version