बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपना 49वां बर्थडे पूरी फैमिली के साथ पेरिस में मनाया। इस मौके की एक फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिसमें पत्नी काजोल और दोनों बच्चें न्यासा-युग के अलावा उनका शादीशुदा बेटा और बेटी भी नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की।
फिल्मों में बने बेटा और बेटी, रियल लाइफ में की शादी…
जी हां, जहां वत्सल अपनी डेब्यू फिल्म टारजन-द वंडर कार में अजय के बेटे बने थे। वहीं इशिता भी अपनी डेब्यू फिल्म दृश्यम में अजय की बेटी बनी थीं। दिलचस्प बात ये है कि आगे चलकर वत्सल और इशिता ने एक टीवी शो में साथ काम किया। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर शादी के बंधन में बंध गए। इन दिनों दोनों यूरोप में हॉलिडे मना रहे हैं। जहां उनकी मुलाकात अजय और उनकी फैमिली से हुई।
बता दें कि हाल ही में अजय फिल्म ‘रेड’ में नजर आए थे। अजय इन दिनों तीन फिल्मों में काम कर रहे हैं जिनमें से दो ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ और ‘टोटल धमाल’ हैं। उनकी तीसरी फिल्म का नाम तय नहीं है। हालांकि, इसमें रकुल प्रीत सिंह और तब्बू प्रमुख भूमिकाओं में हैं।