featured

अनिल कपूर ने बेटे हर्षवर्धन के साथ जीक्यू मैग्जीन के लिए करवाया फोटोशूट

बॉलीवुड के कूल पिता और बेटे की जोड़ी यानी अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में जीक्यू मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है। दोनों निजी जिंदगी में दोस्त की तरह हैं। 60 साल के होने के बावजूद अनिल के चेहरे पर चार्म बरकरार है। इसी वजह से इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि वो युवा लोगों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं, जिसमें कि उनका बेटा हर्षवर्धन भी शामिल है। जीक्यू इंडिया के लेटेस्ट कवर में इस बाप बेटे की गजब केमिस्ट्री छाई हुई है। दोनों किसी ट्विन्स की तरह लग रहे हैं। फोटो को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि बाप कौन है और बेटा कौन। दोनों का साथ में पहला फोटोशूट है इसके बाद भी दोनों की केमिस्ट्री कमाल है। दोनों ने मैचिंग नीले आउटफिट के साथ दाढ़ी रखी हुई है। अपने स्टाइल से वो एक दूसरे के दोस्त लग रहे हैं।

अनिल ने जीक्यू इंडिया पत्रिका के जून 2017 अंक में दिए इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बातचीत की है। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने पिछले साल ‘मिर्जिया’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनिल ने कहा- मैं प्रोटेक्टिव हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हर्ष अभी अनुभवहीन है। उदाहरण के तौर पर वह बहुत बड़े फिल्म निर्माताओं को ना कहेगा। मुझे उम्मीद है कि वे सभी निर्माता समझेंगे कि वह असल में उनके साथ काम करना चाहता है, अच्छी तरह से काम करना चाहता है, लेकिन वह उनकी इन फिल्मों के लिए तैयार नहीं है। मेरी इच्छा है कि इन निर्माताओं से बात करने से पहले वह कम से कम मुझसे बात करे। लेकिन ठीक है। यह उसका अपना फैसला है। जब अनिल कपूर से यह पूछा गया कि वह हर्षवर्धन में कौन सा बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह खुले। मैं चाहता हूं कि वह लोगों से मिले और ज्यादा सामाजिक बने।

एक बेटे और दो बेटियों सोनम और रीया के पिता अनिल फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से एक्टिव हैं। उन्होंने विदेश में भी अपना मुकाम हासिल किया है। स्लमडॉग मिलेनियर और मिशन इंपॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए उन्हें जाना जाता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फिल्मों से दूर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक्टर ने कहा कि उनके बच्चे चाहते हैं कि वो काम करें।

कपूर ने कहा- मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब वो मेरे पास आकर कहें- पापा बहुत हुआ। परिवार में कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है। इसपर हर्षवर्धन ने कहा कि वो चाहते हैं उनके पिता और फिल्मों में काम करें ताकि मैं रचनात्मक तौर पर और स्वतंत्र बनूं और अपनी पसंद के विकल्प चुनूं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर की मुबारकां रिलीज होने वाली है। जिसमें उन्होंने पहली बार अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ काम किया है। वहीं हर्षवर्धन भावेश जोशी की शूटिंग में बिजी है।

Leave a Reply

Exit mobile version