featured

अब राजनीति में जाना चाहती हैं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी….

‘बिग बॉस’ से चर्चित अभिनेत्री काम्या पंजाबी का कहना है कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी है और वह देश की महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हैं। ‘परवरिश’ और ‘बेइंतेहा’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकीं काम्या ने आईएएनएस से कहा, “मैं राजनीति में आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि राजनीति करियर का कोई बुरा विकल्प नहीं है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मेहनती करियर विकल्पों में से एक है, जो न केवल ताकत, बल्कि व्यक्तित्व का भी परीक्षण करता है।”

उन्होंने कहा, “मैं महिलाओं के साथ उत्पीड़न खत्म करना चाहती हूं। महिलाएं अधिक जीवन जीने के लिए जन्म लेती हैं। मैं अपने परिवार, समाज या किसी को भी इसका शिकार होते देखना नहीं चाहती। उन्हें बिना डर के जीवन जीना चाहिए।” वह महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हैं।

उनका कहना है कि अगर वह राजनीति में शामिल होती हैं तो सबसे पहले वह माहौल महिला अनुकूल बनाएंगी। इन दिनों वह ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आ रही हैं। बता दें कि काम्या साल 2013 में लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले चुकी हैं। काम्या ने टेलीविजन पर ज्यादातर निगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा वह स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप भी काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version