featured

अब 12 मई को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की सरकार 3, जानें किस लिए बढ़ी डेट?

महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म सरकार 3 की रिलीज डेट एक महीने के लिए आगे बढ़ा दी गई है. अब फिल्म 7 अप्रैल की बजाए 12 मई को रिलीज की जाएगी. फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में देरी की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा. इरोस नाओ ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि इरोस नाओ, अमिताभ बच्चन, रामगोपाल वर्मा और वेव ने आपसी सहमति से यह फैसला किया है कि सरकार 3 की रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है. फिल्म अब 12 मई को रिलीज होगी.

सरकार 3 राम गोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे उर्फ सरकार की अपनी भूमिका में एक बार फिर नजर आने वाले हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म सरकार साल 2005 में रिलीज हुई थी, दूसरी फिल्म सरकार राज 2008 में आई थी जिसमें अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. हालांकि सरकार 3 में अभिषेक और ऐश्वर्या नहीं होंगे.

एक अन्य ट्वीट में इरोस नाओ ने लिखा, “पोस्ट प्रोडक्शन में देरी की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है.”

Leave a Reply

Exit mobile version