अभय देओल अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूजी हैं। हाल ही में अभय ने फराज हैदर की फिल्म ‘नानू की जानू’ की शुटिंग शुरू की है। बकौल अभय, ‘यह फिल्म सुपरनैचरल होने के साथ-साथ एक डार्क कॉमिडी भी है।’ अभय का मानना है कि बॉलिवुड में डार्क कॉमिडी बहुत ही कम देखने को मिलता है, जबकि वह इस जॉनर को बहुत इंजॉय करते हैं। अभय का कहना है कि ड्रमेटिक सिचुएशन से ह्यूमर निकाल पाना बेहद चैलेंजिंग होता है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभय के साथ ऐक्ट्रेस पत्रलेखा भी नजर आएंगी। पत्रलेखा के साथ काम करने पर अभय कहते हैं, ‘मैंने अभी तक उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है। वे खूबसूरत हैं और अपने काम की वजह से क्रिटिक्स का दिल जीत चुकी हैं। हमने फिलहाल साथ में शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन मैं उनके साथ शूटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हमारी पहला शूटिंग शेड्यूल दिल्ली और नोएडा में होगा, जो अक्टूबर के अंत तक खत्म हो जाएगा।
वैसे खबर यह भी चल रही थी कि अभय मुदस्सर अजीज की रोमांटिक कॉमिडी ‘हैपी भाग जाएगी’ के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं। इस बारे में जब अभय से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि मैं इसमें कैमियो करता नजर आऊंगा, लेकिन सच कहूं तो अभी तक मेकर्स ने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। अगर इसमें आनंद एल. राय और मुदस्सर हैं, तो मैं जरूर उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा।’ अभय हमेशा से छोटी बजट की फिल्मों को प्रमोट करते रहे हैं।
पिछले कुछ समय में छोटी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनस कर रही हैं। इस पर अभय कहते हैं, ‘मेरी लिए कोई भी फिल्म छोटे बजट या बड़े बजट वाली नहीं होती है। यह बंटवारा तो मीडिया और इंडस्ट्री वालों ने किया है। अगर ज्यादा पैसे लग गए, तो फिल्म बड़ी बजट वाली कही जाती है, वरना उसे छोटे बजट वाली फिल्म कहा जाता है। मगर मैं मानता हूं कि बजट के बजाय कॉन्टेंट के हिसाब से फिल्मों का विभाजन किया जाए, तो वह ज्यादा बेहतर होगा।