कौन बनेगा करोड़पति में जब होस्ट अमिताभ बच्चन सवाल करते हैं और सामने बैठा खिलाड़ी जवाब नहीं दे पाता है और उस सवाल का जवाब आप जानते हों, कितनी उत्सुकता होती है की काश ये खेल आप खेल रहे होते तो फटाफट से उत्तर दे देते। ये उत्सुकता अब खत्म करने के दिन गये। इस बार का कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 लाया है घर बैठी जनता के लिए के विशेष, जिसमें घर बैठी जनता भी अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी में लाइव खेल सकती है और शो के अंत में जीत सकती है आकर्षक इनाम। स्क्रीन पर आ रहे सवाल का जवाब देकर खिलाड़ी पॉइंट्स जीत सकता है और जिसके सबसे ज्यादा पॉइंट्स होंगे वो जीत सकते हैं आकर्षक इनाम। इस बार का केबीसी जियो नेटवर्क प्रेजेंट कर रहा है, इसलिए घर बैठी जनता के लिए ये सुविधा सिर्फ जियो युजर्स के लिए ही है।
अगर आप भी खेलना चाहते हैं लाइव कौन बनेगा करोड़पति तो इसके लिए बस अपने जियो नेटवर्क के जरिए जियो चैट डाउनलोड करना होगा और उसके बाद अपना नंबर रजिस्टर करके जो सवाल कौन बनेगा करोड़पति में लाइव पूछे जा रहे होंगे वही सवाल जियो चैट में भी आएंगे वहां अपना सही उत्तर गहर बैठे आप दे सकते हैं। जिस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा सही उत्तर होंगे वो इस खेल का विजेता बनेगा। इस तरह घर बैठे लोग भी अब कौन बनेगा करोड़पति के लाइव खिलाड़ी हो सकते हैं। इस प्रतियोगिता के बारे में एक ध्यान देने वाली एक बात यह भी है कि इसे केवल जियो फोन के उपभोक्ता ही खेल सकते हैं।
– शाहरुख खान द्वारा अभिनीत फिल्म का नाम है?
– रोमन अंकों में इनमें से कौनसी संख्या 30 अंक को दर्शाती है?
– ‘इंडिया बिगिन्स हियर’ किस राज्य के पर्यटन अभियान की टैग लाइन है?
– जावा, विजुअल बेसिक और लोगो किसके प्रकार हैं?
– किस उपकरण का नाम ओलिंपिक खेल स्पर्धा के नाम में भी आता है?
– कौन अपने करियर के शुरूआती दिनों में मॉडल थी और बाद में उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया?
– किस जानवर का शावक प्रतिदिन 90 किलोग्राम की दर से बढ़ सकता है?
– कौन स्वतंत्र भारत के दूसरे गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के नवासे हैं?
– इनमें से क्या बैडमिंटन में खेले जाने वाले एक स्ट्रोक का नाम है?
– 5 लिटर सरसों के तेल से 50 मिलीलिटर के कुल कितने पाउच बनाए जा सकते हैं?