बिग बॉस के घर में विकास, शिल्पा, हिना, आकाश, प्रियांक, लव और पुनीश के घरवाले और खास दोस्त आए हैं। खास बात ये है कि ये लोग घर में मेहमान बन कर नहीं बल्कि पड़ोसी बन कर आए हैं। इस टास्क का नाम है, ‘घर आए घरवाले’। इसके चलते बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अपने रिश्तेदार और खास दोस्तों के खाने पीने और मनोरंजन का ध्यान रखने के लिए कहा जाता है। बिग बॉस के घर में आए इन रिश्तेदार और खास दोस्तों को पड़ोस में ठहराया जाता है।
वहीं घरवालों को घर के अंदर ही रखा जाता है। इस दौरान कोई किसी से मिल नहीं पाता। अब पड़ोसियों के घर में रहने का इंतजाम किया गया है। वक्त बीतता है और आपस में सारे रिश्तेदार बातचीत करते हैं। इस दौरान आकाश की मम्मी बताती हैं कि पिछले दिनों आकाश को म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का रिश्तेदार होने को लेकर काफी कुछ सुनाया गया था। आकाश की मम्मी बताती हैं कि इसको लेकर विशाल ददलानी ने भी एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि आकाश उनका कोई डिसटेंस रिलेटिव है।
आकाश की मम्मी कहती हैं, ‘अपना अपने को सपोर्ट नहीं करता है। विशाल ने ट्वीट में लिखा था कि बिग बॉस में कोई कंटेस्टेंट आया है जो मुझे अपना भाई बता रहा है। वह कोई दूर का रिश्तेदार है, मैं बता दूं आकाश उस वक्त बहुत छोटा था। और ये विशाल तो मेरी शादी के अलबम में भी है। आकाश ने जब डिसाइड किया कि उसे इंडिया आकर म्यूजिक फील्ड में काम करना है तो इसलिए वह एक अप्रोज के लिए विशाल के पास गया था। मैं दिखाऊंगी मेरी शादी की अलबम में विशाल भी नजर आ रहा है। मेरे पास प्रूफ है।’