आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की। कप्तान स्टीवन स्मिथ और टीम के बाकी अन्य खिलाडिय़ों ने सुबह मैक्लॉडगंज में दलाई लामा से मुलाकात की और उनके कुछ समय भी बिताया। स्मिथ ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने उनसे यह भी पूछा कि अच्छी नींद कैसी ली जाए और इसमें आप कैसे मदद कर सकते हैं। उन्होंने हमारी पूरी टीम को आशीर्वाद भी दिया।
कप्तान ने कहा, हमने एक दूसरे के साथ अपनी नाकें भी रगड़ी। उम्मीद है कि इससे अगले पांच दिन तक मुझे अच्छी नींद लेने में मदद मिलेगी। टीम ने उनसे करूणा और विनम्रता भी सीखी। हम सभी के लिये यह एक खास अनुभव रहा। हम एक कड़ा मुकाबला खेलने जा रहे हैं और दलाई लामा के साथ मुलाकात से हम काफी सकारातमक हो गए हैं।