भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा किसी स्टार किड से कम नहीं हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पियानो सीखने की कोशिश कर रही हैं। इसे महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर महेंद्र सिंह और बेटी जीवा के साथ वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। साक्षी ने अपनी बेटी की दो वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें जीवा पियानो बजा रही हैं।
हाल ही में धोनी ने अपनी पत्नी और बेटी जीवा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया था। साक्षी ने इसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने पति और बेटी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इसमें धोनी ने जीवा को अपनी गोद में ले रखा था। गौरतलब है कि भारत का मुकाबला आज बांग्लादेश से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होगा। यूं तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन बांग्लादेश विरोधियों को चौंकाने में माहिर है। भारत द.अफ्रीका को हराकर तो बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पीटकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
बता दें कि विराट कोहली ने द.अफ्रीका से मैच के बाद विकेटकीपर एमएस धोनी की जमकर तारीफ की थी। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से एक पत्रकार ने पूछा था कि आपने कई बार मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी से फील्ड सेटिंग और अन्य चीजों को लेकर बात की। क्या इस चीज से बतौर कप्तान आपको फायदा हुआ? इस पर कोहली ने कहा था कि उनके टिप्स मैच की किसी भी स्थिति में काफी मददगार होते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि पिछले मैच में हमने पार्ट टाइम बॉलर्स को आजमाने पर बातचीत की थी और उन्होंने ही कहा इसका जिक्र किया था। कोहली ने कहा, मुझे भी लगा कि उन्हें अजमाया जाना चाहिए क्योंकि हमारे गेंदबाज काफी थक गए थे और पार्ट टाइमर्स के पास खोने के लिए कुछ था नहीं।
इस रणनीति से श्रीलंकाई टीम के रन बनाने की गति धीमी हो गई। कोहली ने कहा, द.अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी स्लिप लगाने या वह फील्ड के बारे में क्या सोचने हैं पर मैंने उनसे राय ली थी। कोहली ने कहा कि इतने अहम खिलाड़ी से मैच के किसी भी स्टेज पर टिप्स पाना बहुमूल्य होता है।