featured

इस मामले में शाहरुख से अब भी पीछे हैं सलमान खान, जानिए…

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 की बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हो चुकी है। दिवाली के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ आई थी। सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने अजय की इस फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान की इस फिल्म ने कई रिकॉर्डस् तोड़ कर महज 7 दिनों के अंतर 200 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है। जहां सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस में खूब धमाल मचाकर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं वहीं सलमान एक मामले में शाहरुख खान को अभी भी बीट नहीं कर पाए हैं।

जी हां, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2015 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ ने अपने पहले हफ्ते में करीब 12. 94 मिलियन डॉलर ओवरसीज कमाये थे। वहीं सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने अपने पहले हफ्ते में 12.50 मिलियन डॉलर ओवरसीज कमाए। इसके अलावा इस दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना इस बात से भी की जा सकती है कि जब शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ आई थी तो फिल्म के मुकाबले में ‘बाजेराव मस्तानी’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के सामने कोई फिल्म उन्हें चुनौती देने के लिए नहीं थी।

जानिए ऐसी 10 फिल्मों के आंकड़ें जिन्होंने एक हफ्ते में ओवरसीज जबरदस्त कमाई की:-

धूम 3- $16,830,000

सुलतान – $15,720,000

दंगल – $15,460,000

पीके – $13,570,000

बजरंगी भाईजान – $13,200,000

दिलवाले- $12,940,000

टाइगर जिंदा है – $12,500,000 apprx

हैप्पी न्यू इयर – $10,860,000

प्रेम रतन धन पायो – $10,430,000

चैन्नई एक्सप्रेस – $10,260,000

Leave a Reply

Exit mobile version