featured

उम्मीदों से ज्यादा कमाई कर रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म..

SI News Today

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद इसका उम्दा प्रदर्शन जारी है। कुशान नंदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के जरिए बिदिता बाग ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया है। 25 अगस्त को कई सारी फिल्मों की रिलीज से इसे टक्कर मिल रही है। उसके बावजूद दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि फिल्म अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट को इस वीकेंड तक निकाल लेगी। फिल्म में नवाज ने बाबू नाम के शार्प शूटर का किरदार निभाया है। कुशान नंदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपए और शनिवार को 2.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जिसके साथ इसकी कुल कमाई 4.46 करोड़ रुपए हो गई है।

रविवार के आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है लेकिन लग रहा है कि फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई करने में सफल हो जाएगी। इसके बाद उसकी जो कमाई होगी वो मुनाफा होगा। यह देखना काफी दिलचस्प है कि अपने किरदार की वजह से नवाज लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म ने सर्टिफिकेट पाने के लिए सीबीएफसी से लड़ाई लड़ी थी। इसकी वजह सीबीएफसी का फिल्म पर ढेर सारे कट लगाना था। इसके बाद चित्रांगदा का बीच में फिल्म छोड़कर चले जाना भी सुर्खियों में छाया रहा।

इसके बाद अपने रंग को लेकर नवाजुद्दीन का फिल्म इंडस्ट्री में नस्लीय भेदभाव का शिकार होने की बात सामने रखने की वजह से फिल्म ने सुर्खियां बटोरी थीं। जिसके बाद बॉलीवुड में एक बहस शुरू हो गई थी। इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में नवाज ने कहा था- मैंने ना चाहते हुए भी ट्विट किया लेकिन लोग मेरी फिल्म के बजट के बारे में बात कर रहे थे।लेकिन इंडस्ट्री में कुछ लोग दावा कर रहे थे कि वो फिल्म के बारे में सबकुछ जानते हैं।

नवाज ने कहा- उन्होंने गलत जानकारी शेयर की और फिल्म को फ्लॉप घोषित किया था। यह महत्वपूर्ण है कि बजट और फैक्ट को सामने रखा जाए। मैं चाहता था कि सच सामने आए। लेकिन क्या फिल्म का बजट उसकी सफलता और असफलता को इस हद तक प्रभावित करता है?

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version