featured

एकेटीयू जल्द खोलेगा स्टार्टअप सेंटर, यूथ्स के लिए खुशखबरी

युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अपने लखनऊ और नोएडा परिसर में स्टार्टअप सेंटर खोलेगा।

इसके लिए 50-50 लाख रुपये की राशि का आवंटन कर दिया गया है। आगे आवश्यकतानुसार इस मद में और राशि का प्रयोग भी किया जा सकेगा। यह निर्णय सोमवार को विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में लिया गया।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि स्टार्टअप सेंटर्स के अंतर्गत इनोवेशन और इंक्यूबेशन सेंटर्स भी स्थापित किए जाएंगे। साथ ही इनोवेशन और इंक्यूबेशन सेंटर्स की कार्य प्रणाली को गति देने के लिए एक्सीलेटर सेंटर्स की भी संरचना तैयार की जाएगी।

तकनीकी शिक्षा की क्षेत्र में स्किल्स डवलपमेंट के लिए सर्टीफिकेशन और डिप्लोमा कोर्स शुरू करने पर भी सैद्धांतिक सहमति बनी। इसका फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए कुलपति प्रो. पाठक के समन्वयन में एक समिति का गठन किया गया।

Leave a Reply

Exit mobile version