featured

कपिल के शो में सरलावती ने लगाया सुशांत सिंह राजपूत पर आरोप…!

सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार हंसी के ठहाकों के मजे लेने पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन। दोनों इस दौरान अपनी फिल्म ‘राब्ता’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में आए। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने कपिल के साथ मिलकर खूब मस्ती की।तभी सरला अपने स्पेशल कॉमेडी सेशन के साथ पेश हुई। वह सरलावती बन कर कॉमेडी के मंच पर पहुंची। इस दौरान सरलावती ने सुशांत को राजकुमार कहकर बुलाया। इसके बाद सरलावती ने सुशांत पर आरोप लगाया कि वह पिछले जन्म में उसके ब्वॉयफ्रेंड थे। सरला बोली कि सुशांत ने उसे कृति के लिए छोड़ दिया। सरलावती कहती है कि ‘बताओ राजकुमार उसमें ऐसा क्या है जो हम में नहीं।’

सरलावती राजकुमार को याद दिलाती हुई कहती है कि मछली की आंख में तीर मारकर उसने सरलावती को जीता था। वहीं कपिल ने अपना पंच मारा औऱ कहा कि मछली की जगह इसकी आंख पर तीर मारा होता ना तो बाद में मछली से प्रोटीन मिलता और चावल के साथ खाते। इसके बाद स्टेज पर अपने जोक्स की बहार लेकर आए कीकू शारदा। इस दौरान कीकू ने एक जोक जोर से मारकर दिया। ‘एक हाथी है जो स्वीमिंगपूल में गिर जाता है। अब वो बाहर कैसे आएगा….। तो सबने पूछा कैसे…? कीकू ठहाका लगा कर बोले, गीला होके…..।’

बता दें, बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘राब्ता’ हाल ही मे रिलीज हुई है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जिम सर्भ भी मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म में राजकुमार राव 324 साल के वृद्ध का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है। यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। पिछले महीने फिल्म ‘राब्ता’ क् ट्रेलर ल़ॉन्च के दौरान इसपर सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘मगधीरा’ के एक हिस्से की नकल करने का आरोप लगा था। इस पर केस भी दर्ज कराया गया था। मगर ‘राब्ता’ के एक रिलीज के एक दिन पहले, गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट हो गया।

Leave a Reply

Exit mobile version