featured

कपिल शर्मा ने बताया कब कर रहे हैं अपनी गर्लफ्रेंड से शादी

अपनी गर्लफ्रेंड  के नाम के साथ सोशल मीडिया पर इजहारे मोहब्बत करने वाले कपिल शर्मा जल्द ही शादी करने वाले हैं. कपिल ने कहा कि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि मैं सच में रिलेशनशिप में हूं.

एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए कपिल ने कहा कि ”मैं गिन्नी से शादी करने वाला हूं. मैं उन्हें 10 साल से जानते हूं. जालंधर में स्टैंड-अप कॉमेडी करने के लिए उनके कॉलेज जाया करता था. मुझे गिन्नी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. मेरी मां भी गिन्नी को काफी पसंद करती हैं. हम दोनों साल 2018 में शादी कर सकते हैं.”

कपिल ने आगे कहा कि ”हां मैं अपने शो पर हर हिरोइन के साथ फ्लर्ट करता हूं पर अब मेरे सेटल होने का वक्त आ गया है. मुझे खुशी है कि जिसे मैंने चाहा वो मुझे मिल गई”.

कपिल शार्मा की गर्लफ्रेंड गिन्नी  (भावनीत चतुर्थ) ने एमबीए किया है और अपने पापा का बिजनेस संभालती हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version