featured

‘कर्मफल दाता शनि’ के सूर्य देव यानि सलिल अंकोला का भारतीय क्रिकेट और फिल्मों से है गहरा नाता

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कर्मफल दाता शानि’ में एक्टर सलिल अंकोला सूर्य देव की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ सूर्य देव की भूमिका में सलिल दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। सलिल अंकोला की अब तक की जीवन यात्रा बड़ी दिलचस्प रही है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सलिल भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए साल 1989 से लेकर 1997 तक क्रिकेट खेला है। भीरतीय टीम में बतौर गेंदबाज सलिल को लिया गया था। इससे पहले वह अपने गृह राज्य महाराष्ट्र के लिए खेला करते थे।

दिलचस्प यह है कि सलिल ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह एक टेस्ट मैच था और करांची में खेला गया था। उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान चोट लग जाने की वजह से उन्हें इस सीरिज से हटना पड़ा। बता दें कि सलिल अंकोला साल 1996 के क्रिकेट विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। यह दुखद रहा कि बोन ट्यूमर की वजह से उन्हें क्रिकेट से हटना पड़ा। इसके बाद सलिल इलाज के दौरान दो साल तक बेड रेस्ट पर रहे। आगे चलकर उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख किया और कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

सलिल के द्वारा की गई फिल्मों में कुरुक्षेत्र, पिता, चुरा लिया है तुमने और रवायत प्रमुख हैं। अगर टीवी शोज की बात करें तो वह करम अपना अपना, कहता है दिल, कोरा कागज, नूरजहां, सावित्री, प्यार का बंधन में शानदार अभिनय कर चुके हैं। दिलचस्प यह है कि सलिल बिग बॉस 1 का कंटेस्टेंट रह चुके हैं। फिलहाल वह टीवी शो ‘कर्मफल दाता शनि’ में सूर्य देव की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

कहा जाता है कि सलिल और सचिन तेंदुलकर करीबी मित्र रहे हैं। जब सलिल ने वर्ष 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच डेब्यू किया था, उस समय सचिन केवल 16 साल के ही थे। सलिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भले ही उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को अपनी चोट के कारण बहुत पहले ही अलविदा कह दिया हो। लेकिन सचिन से आज भी वह संपर्क में हैं और वे दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version