featured

कांजीवरम साड़ी पहन दुल्हन बन सामने आईं कैटरीना…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की इन दिनों कुछ तस्वीरें उनके फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। इस तस्वीर में कैटरीना कांजीवरम की साड़ी पहने दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं। कैटरीना ने इस गैट-अप में एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। तस्वीर में कैटरीना पूरी दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। तस्वीर में कैटरीना अपनी वैनिटी वैन से निकलती नजर आ रही हैं। दरअसल, ये तस्वीर फिल्म ‘जीरो’ के सेट से सामने आई है।

कैट ने अपनी इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में कैटरीना लिखती हैं,’4 जीरो @aanandlrai ♥️’। दूसरी तस्वीर में कैटरीना साड़ी संभालते हुए वैनिटी के साथ चल रही हैं। तीसरी तस्वीर में कैटरीना कैमरे पर देखती हुई दिखाई दे रही हैं, वहीं वह अपनी नथ भी ठीक कर रही हैं। बता दें, कैटरीना इस वक्त फिल्म ‘ZERO’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। कैटरीना के साथ इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी हैं।

कुछ वक्त पहले इस फिल्म के पोस्टर्स और टीजर सामने आए थे। टीजर में शाहरुख खान पुराने गाने ‘हमको तुमपे प्यार आया..’ पर ट्रे पकड़ कर डांस कर रहे हैं। गाने में शाहरुख वेटर बने नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि शाहरुख खान इस फिल्म में एक बौने का किरदार निभा रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version