featured

‘कृष्णा तुलसी’ बन कर पहली बार टीवी स्क्रीन पर आई थीं मौनी रॉय

SI News Today

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय सीरियल नागिन और नागिन 2 से फेमस हुईं। उनके करियर की शुरुआत क्योंकि ‘सास भी कभी बहु थी’ से हुई। इस दौरान सीरियल में मौनी को तुलसी के आंगन में खेलते-खेलते और बड़ा होते हुए, कृष्णा तुलसी के रूप में दिखाया गया। जब मौनी टीवी की दुनिया में नई-नई आई थीं, उस वक्त मौनी आज की तरह नहीं दिखती थीं। मौनी ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल में एक सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाती नजर आईं थी, जो कि एक छोटे शहर में रहती है। इस दौरान मौनी का लुक बहुत ही सिंपल था।

आज मौनी बहुत स्टाइलिश दिखाई देती हैं। वह जो फैशन करती हैं वही ट्रेंड करने लग जाता है। लोग उन्हें उनके स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी पसंद करते हैं। वहीं आज मौनी एक दम फिट हैं। मौनी का स्टाइल और लुक एक दशक में काफी बदल चुका है। हाल ही में खबरें आई थीं कि मौनी ने अपनी नाक और होंठों की सर्जरी भी करवाई है। देखिए वक्त के साथ-साथ मौनी के लुक में क्या-क्या और कितने बदलाव आए।

खाने पीने के मामले में टीवी एक्ट्रेस डाइटिंग को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। वह खाने के मामले में बहुत नहीं सोचतीं। ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय दिखने में जितनी दुबली-पतली हैं, ऐसा नहीं है कि वह डाइटिंग पर ही रहती हैं, वह अपनी पसंद का खाना खाती हैं। वह किसी भी तरह की बंदिशों में नहीं रहतीं। उनका जब जी में आता है तब वह वही खाती हैं। मौनी रॉय पूरी तरह एक ‘फूड लवर’ हैं। उन्हें चाइनीज खाना बेहद पसंद है। हां इस दौरान बाहर के खाने की बजाए वह घर का बना खाना खाना ही प्रेफर करती हैं। बाहर के खाने को लेकर वह सहज महसूस नहीं करतीं इसलिए वह घर पर ही नई-नई डिश ट्राई करती हैं। मौनी को नॉनवेज खाने की बजाए वेज खाना खाना पसंद है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version