featured

केरल को हराकर महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर

पिछले साल के उपविजेता महाराष्ट्र ने केरल को 2 .0 से हराया लेकिन संतोष ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सका। टीम ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रही।

महाराष्ट्र के लिये वैभव शिरले ने 34वें और श्रीकांत वीरामल्लू ने 59वें मिनट में गोल किये। महाराष्ट्र छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा । महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये न सिर्फ जीत की जरूरत थी बल्कि यह भी जरूरी था कि मिजोरम और रेलवे का मैच ड्रा रहे हालांकि मिजोरम ने रेलवे को 5 . 1 से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

मिजोरम और केरल के समान अंक थे लेकिन केरल से हारने के कारण मिजोरम दूसरे स्थान पर रहा। सेमीफाइनल में मिजोरम का सामना पश्चिम बंगाल से होगा जबकि गोवा की टीम केरल से खेलेगी।

Leave a Reply

Exit mobile version