featured

गौतम गंभीर एक बार फिर बने पिता, ‘नन्हीं परी’ आई घर में

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर एर बार फिर से पिता बन गए हैं। बुधवार 21 जून को गंभीर के घर बेटी ने जन्म लिया। गंभीर ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर के जरिए दी। गौतम गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी की गोद में लेटी नवजात बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हमारे घर परी ने जन्म लिया है, इस दुनिया में स्वागत है नन्हीं परी। आपको बता दें कि गंभीर की ये दूसरी संतान है। इससे पहले साल 2014 में उनकी बड़ी बेटी का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा के साथ साल 2011 में शादी रचाई थी।

IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी बड़ी बेटी आजीन की गोद में लेटी अपनी दूसरी बेटी की तस्वीर जैसे ही शेयर की उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। यूजर्स ने गंभीर को अपनी शुभकामनाओं के साथ उनकी नन्ही परी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Exit mobile version