featured

घर से भाग गए थे विकास गुप्ता, वापस लाई बिग-बॉस 11 की टीम…

बिग-बॉस के घर में घरवालों के बीच लड़ाइयों का सिलसिला जारी है। घर के दो सदस्य शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ये दोनों ही शो के पहले दिन से लड़ते आ रहे हैं। इसके चलते शिल्पा शो में अब लगातार विकास के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रही हैं। शिल्पा ने पिछले दिनों भी घर में लगे कैमरों के सामने विकास को खूब परेशान किया। वहीं अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस हद तक शिल्पा विकास को टीज करती हैं, इसके बाद विकास ऐसा कदम उठाते हैं जो घर में रह रहे हर व्यक्ति को स्तब्ध कर देता है।

हुआ यूं, कि डाइिंग टेबल पर विकास, सपना बैठे हुए थे, वहीं हमेशा की तरह शिल्पा विकास के आगे पीछे उन्हें इरिटेट करने के मकसद से घूम रही थीं। इस बीच वह अपने मकसद में कामयाब भी हो जाती हैं। इसके बाद विकास के हाव भाव बदल जाते हैं और वह पूरी तरह से शिल्पा से परेशान हो कर अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं। क्योंकि शिल्पा विकास की मिररिंग कर रही थीं। इसलिए आगे बढञते हुए विकास किचन एरिया में पहुंच जाते हैं और वहां जाकर सामने रखे अंडे फोड़ने लगते हैं।

एक के बाद दूसरा अंडा घर के कार्पेट पर फेंकते ही घर वालें उन्हें ये हरकत करने से रोकने की कोशिश करते हैं। हिना खान भी उन्हें इसके लिए डांटती हैं और कहती हैं किसी दूसरे की लड़ाई में मेरा अंडा क्यों टूट रहा है? वहीं इस बीच अब लड़ाई का रुख मुड़ जाता है और अब हिना खान और विकास की झड़प हो जाती है। ज्ञात हो इससे पहले हिना खान हमेशा विकास को सपोर्ट करती आई हैं। इस बीच विकास बहुत बुरा महसूस करते हैं और घर से बाहर जाने के लिए बेचैन हो जाते हैं।

वहीं इस बीच विकास घर से बाहर अवैध रूप से चले जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग-बॉस के घर का एक दरवाज गलती से खुला रह गया था जिसका फायदा उठा कर विकास वहां से भाग निकलते हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक विकास को वापस घर भेज दिया गया है। वहीं इस गलती की सजा तो उन्हें जरूर मिलेगी। आने वाले एपिसोड में विकास को कालकोठरी के अंदर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Exit mobile version