featured

‘चिटियां कलाइयां वे’ पर मौनी रॉय का जबरदस्त डांस

SI News Today

लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक शानदार डांसर भी हैं। मौनी अब तक कई मौकों पर जबरदस्त डांस परफार्मेंस देकर इस बात को काफी पहले ही साबित कर चुकी हैं। उनके फैंस को हमेशा ही उनकी नई डांस वीडियोज का बेसब्री से इंताजार रहता है। मौनी भी आए दिन अपनी नई डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर  करती रहती हैं। हम आपको उनकी ऐसी ही एक वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें मौनी बॉलीवुड के एक बेहद लोकप्रिय गाने ‘चिटियां कलाइयां वे’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 36 लाख  से अधिक लोग  देख चुके हैं।

बता दें कि मौनी रॉय ने लोकप्रिय टीवी शो ‘नागिन’ में काम करके घर-घर में पहचानी जाने लगी हैं। वह नागिन 2 में शिवांगी नाम की इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाती हैं। शो के दर्शकों ने मौनी को नागिन के रोल में बहुत पसंद किया है। मौनी ने अपनी एक लंबी फैन फॉलोइंग बना ली है। इसके साथ ही साथ यह शो टीवी पर काफी लोकप्रिय रहा है। कई बार शो ने दूसरे टीवी शोज की तुलना में ज्यादा टीआरपी बटोरी है। उनकी लोकप्रियता की वजह से ही अब उन्हें बॉलीवुड में करने के ऑफर भी आने लगे हैं।

खबर है कि जल्द ही मौनी अक्षय कुमार के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी हॉकी पर आधारित होगी। देश की आजादी के बाद पहली बार जब भारत ने हॉकी में ओलम्पिक मेडल जीता था। उसी घटना को फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी और फिल्म को अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक नागिन2 की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय फिलहाल शिकागो में वेकेशन मना रही हैं। वह अपने  इस वेकेशन की तस्वीरें भी लगातार इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही हैं। इन तस्वीरों में वह शिकागो की अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस पर नजर आ रही हैं। ऐसी ही एक नई तस्वीर में मौनी यूएस की किसी बीच पर मटरगस्ती करती नजर आ रही थीं। उनकी इन तस्वीरों को पिछले दिनों सोशल मीडिया में खूब शेयर किया गया।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version