चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आज तक 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 26 बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैचों में उसे जीत नसीब हुई है। इस टीम ने भारत के खिलाफ पहला मैच 27 अक्टूबर 1988 को खेला था। हालांकि उसे टीम इंडिया के खिलाफ पहली जीत 26 दिसंबर 2004 को मिली थी। ऐसे में देखा जाए तो आंकड़ों के मुताबिक भारत ही जीत का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है मगर पड़ोसी मुल्क को भी कमतर नहीं आंका जा सकता।
भारत को ये याद रखना होगा कि बांग्लादेश ने ही 2007 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को बाहर कर दिया था। उस मैच में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड जैसे दिग्ग्ज खिलाड़ियों से टीम सजी थी। बावजूद इसके कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने भारतो को 5 विकेट से बुरी तरह हरा दिया था। इसके बाद टीम को काफी आलोचनाएं भी सुननी पड़ी थीं।
इसके अलावा 16 मार्च 2012 को शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एशिया कप के चौथे लीग मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से हरा भारत को टूर्नामेंट से बाहर करवा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए। इस टारगेट को बांग्लादेश ने पांच विकेट रहते पूरा कर लिया था।
बांग्लादेश ने ग्रुप मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी के बाद के बाद शाकिब अल हसन (114) और महामुदुल्लाह (नाबाद 102) के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हैरान करते हुए पांच विकेट से मात दी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बंग्लादेशी गेंदबाजों के आगे खुलकर नहीं खेल पाए और 266 रनों का ही लक्ष्य रख सके। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी 47.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
वहीं भारत ने लीग मुकाबलों में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को हराया था, जबकि श्रीलंका के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर बुधवार को सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में मजबूत नजर आ रही इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में अगर भारत आज के मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचेगा तो वहां उसका सामना पड़ोसी मुल्क से होगा, जो हाईवोल्टेज मैच रहेगा। क्रिकेट फैंस को भले ही उम्मीद भारत की जीत की है लेकिन टीम इंडिया खुद बांग्लादेश को फिर से हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।