featured

जब मैदान पर ही भिड़ पड़े थे गौतम गंभीर-कामरान अकमल

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा हाईवोल्टेज ही रहते हैं। यूं तो इन पड़ोसी मुल्कों के बीच सालभर में बमुश्किल इक्का-दुक्का मैच ही हो पाते हैं लेकिन उन मैचों में कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं जरूर हो जाती हैं, जो मैच में रोमांच पैदा कर देती हैं। ये घटनाएं कई बार बहस का भी रूप ले लेती हैं। मैदान पर गहमागहमी देखने को भी मिल जाती है। खेलभावना के हिसाब से देखा जाए तो ये गलत है लेकिन विपक्षी टीम है कि मानती ही नहीं।

ऐसा ही वाकया सन् 2010 में एशिया कप के दौरान भी सामने आया था। हुआ यूं कि भारत 2 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर चुका था। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 55 और महेंद्र सिंह धोनी 7 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच शाहिद अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर कामरान अकमल ने कैच आउट की अपील की, जबकि गेंद गौतम गंभीर के बल्ले से बेहद दूर थी। हैरानी की बात ये थी कि खुद गेंदबाज अफरीदी ने अपनी ओर से कोई अपील नहीं की।

ऐसा ही वाकया तब फिर हुआ जब भारत 167 रन बना चुका था और उसे जीत के लिए 97 गेंदों पर 101 रन की जरूरत थी। इससे गौतम गंभीर गुस्सा गए और ओवर खत्म होने के बाद कामरान अकमल को इस तरह की अपील बार-बार ना करने को कहने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ी एकदम करीब आकर बहस करने लगे। अंपायर बिली बॉर्डन को बीच-बचाव करने तक आना पड़ा। इतना ही नहीं धोनी को बीच में आकर गंभीर को दूसरी ओर ले जाना पड़ा था।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है, जिसमें भारत-पाकिस्तान का सामना 4 जून को होगा। पाकिस्तान आज तक इस टूर्नामेंट के फाइनल तक में भी प्रवेश नहीं कर सका है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी होंगे :-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, फकहार जमां, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान।

Leave a Reply

Exit mobile version