featured

जब विराट कोहली से तुलना करके वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली पर कसा तंज

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और ट्विटर पर छक्के छुड़ा देने वाले तंज के लिए मशहूर हैं लेकिन हाल ही में ब्रिटेन में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें लाजवाब कर दिया। हुआ यूं कि सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग दोनों ही लाइव कमेंट्री कर रहे थे। सहवाग ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की विकेटों के बीच दौड़ने के कौशल की तारीफ करते हुए गांगुली पर कटाक्ष किया लेकिन ने मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद करा दी।

सहवाग ने कहा, “दादा भी बहुत तेज दौड़ते थे। गांगुली ने छूटते ही जवाब दिया, “बिल्कुल मैं भी विकेटों के बीच बहुत तेज दौड़ता था।” लेकिन सहवाग गांगुली को छेड़ने के मूड में थे। सहवाग ने फिर चुटकी ली, “लेकिन काश आप कोहली जितना तेज दौड़ पाते!” सहवाग का इतना कहना ही था कि गांगुली ने सहवाग को लाइव कमेंट्री के दौरान ही 100 मीटर की दौड़ के लिए चुनौती दे दी। गांगुली ने लाइव कमेंट्री दौरान ही कह दिया, “जो भी ये प्रसारण देख रहा है, उनके सामने मैं वीरू को रेस की चुनौती देता हूं। ये टूर्नामेंट खत्म हो जाए तो हम ओवल मैदान पर मिलेंगे और 100 मीटर की रेस लगाएंगे।”

गांगुली के इस जवाब से सहवाग समेत दर्शक भी अवाक रह गए। सहवाग ने अपनी झेंप मिटाने के लिए गांगुली से कहा, “दादा कुछ भी हो आपको 100 मीटर पूरा करना पड़ जाएगा।” लेकिन गांगुली सहवाग को छोड़ने के मूड में नहीं थे। उन्होंने सहवाग की मलामत करते हुए कहा, “मैं तो पूरी करूंगा, और तुम्हें दो फीजियो भी दिलवाउंगा। तुमने हमारे दर्शकों, हमारी टीम और पूर्व क्रिकेटरों के बीच गलतफहमी और अफवाह फैला रखी है। मैं उन्हें आंकड़े दिखाउँगा।”

इसके बाद सौरव गांगुली ने दर्शकों को बताया कि गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जितने भी रन बनाए उनमें से 36 प्रतिशत रन विकेटों के बीच दौड़कर लिए गए थे, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने अपने कुल क्रिकेट स्कोर के केवल 24 प्रतिशत रन दौड़कर बनाए थे। 44 वर्षीय गांगुली ने ये आंकड़े दिखाते हुए सहवाग को झिड़की पिलायी और कहा, “और तुम मेरी विकेटों की बीच दौड़ पर कमेंट कर रहे हो!” दोनों की नोंकझोंक के बीच कूदते हुए सबा करीम ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होना का बेसब्री से इंतजार रहेगा ताकि वो देख सकें कि इस रेस में कौन जीतता है। करीब के इतना कहते ही कमेंट्री बॉक्स इन पूर्व क्रिकेटरों के ठहाकों से गूंज उठा और क्रिकेटप्रेमी दर्शक भी खुद को मुस्कराने से नहीं रोक सके होंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version