featuredझारखंड

झारखंड के सबसे खूंखार नक्सली कुंदन पाहन ने किया सरेंडर

SI News Today

झारखंड पुलिस को नक्सलियों पर लगाम कसने में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य के सबसे खतरनाक माने जाने वाले नक्सली कुंदन पाहन ने रांची पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

बीते दिनों छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले ने देश को हिला कर रख दिया था. शुक्रवार को झारखंड के सबसे खूंखार माने जाने वाले नक्सली कुंदन पाहन ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने कुंदन को किसी अज्ञात जगह पर रखा है.

पुलिस अपनी रणनीति पर काम कर रही है. दरअसल पुलिस की कोशिश है कि कुंदन ने जितने भी हथियार छुपाकर रखे हुए हैं, पहले उन्हें बरामद किया जाए. इस बीच पुलिस ने कुंदन की ऐसी तस्वीर जारी की है, जिसमें उसका चेहरा पूरी तरह साफ दिखाई दे रहा है.

यह कुंदन के नक्सली इतिहास की पहली तस्वीर है, जिसमें उसका चेहरा पहचान में आ रहा है. इससे पहले पुलिस के पास कुंदन की कोई भी साफ तस्वीर नहीं थी. पुलिस के आला अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि कुंदन के सरेंडर करने के बाद कई और नक्सली (जो कुंदन के संपर्क में हैं) जल्द सरेंडर कर सकते हैं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version