बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में वह बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ यानि सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया, अबु धाबी और बाकी कुछ जगहों पर शूट की जाएगी। फिल्म में सलमान और कैटरीना दोनों ही अविश्वसनीय स्टंट सीन्स करते नजर आएंगे। कैटरीना कैफ ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने एक्शन सीन्स के लिए रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में कैटरीना अपने टीम के साथ खड़ी हुई हैं। वह एक ब्लैक हुडी पहने नजर आ रही हैं। इससे पहले कैटरीना कैफ फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान के साथ नजर आई थीं।
यह फिल्म भारतीय जासूस अविनाश सिंह राठौड़ के बारे में है जिसे पाकिस्तानी जासूस से प्यार हो जाता है। टाइगर जिंदा है एक था टाइगर का सीक्वल है। इसकी कहानी में दिखाया जाएगा रॉ एजेंट जिसे कि मरा हुआ समझ लिया जाता है वो अंतर राष्ट्रीय आंतकी संगठन के साथ लड़ता हुआ नजर आएगा। कुछ दिनों पहले अली अब्बास ने फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ को स्टंट्स सिखाने के लिए हॉलीवुड एक्शन निर्देशक टॉम स्ट्रदर्स और उनकी टीम की सराहना की थी।
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है कि इन दिनों अबू धाबी में शूटिंग चल रही है। फिल्म की पूरी टीम 65 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर वहां पहुंची है। शनिवार को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जिसमें उनका कहना है कि अबु धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी टीम तपती गर्मी में जल-भुन गई है। सलमान का कहना है कि मैं इमारतों से कूद रहा हूं, बंदूकें चला रहा हूं, ढेर सारा एक्शन कर रहा हूं। अब मैं ज्यादा से ज्यादा बेवकूफ होता जा रहा हूं। मैंने कोई डांस फिल्म साइन की थी और मुझे लगा सिर्फ डांस ही करना होगा। हालांकि मुझे इस बात का एक दम अहसास नहीं हुआ कि डांस में एक्रोबेट्स और जिम्नास्टिक भी होता है। मैं 52 साल का हो चुका हूं और अब मुझे लग रहा है कि ये तो पंगा ले लिया यार।