featured

टीवी एक्टर्स का भी है अपना गुडलक चार्म, इन चीजों को अपने लिए लकी मानते हैं

हम सब अपनी जिंदगी में हमेशा अच्छे नतीजे पाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारी जिंदगी में हमेशा सब कुछ अच्छा हो। कई बार हम जब हम संयोगवश किसी चीज या इंसान के साथ होते हैं और हमें अच्छे नतीजे मिलते हैं। इस स्थिति में हम उस चीज या व्यक्ति को खुद के लिए शुभ मान लेते हैं और ये हमारे लिए एक अंधविश्वास बन जाता है। हमारी तरह हमारे चहेते टीवी स्टार्स भी हमसे अलग नहीं होते हैं। वो भी हमारी तरह ही अंधविश्वासों में यकीन रखते हैं ।

वो भी अपने जीवन में साख, समृद्धी और सफलता देने वाली चीजों को लेकर अंधविश्वास में रहते हैं। हम आपको मिलवाने जा रहे हैं आपके कुछ चहेते स्टार्स जो अंधविश्वासों में यकीन रखते हैं। इन टीवी एक्टर्स का भी किसी ना किसी चीज में विश्वास है और उनका मानना है कि वह यदि इन चीजों को फॉलो करते हैं तो यह उनके लिए लकी साबित होता है। तो आइए जानते हैं उन टीवी एक्टर्स और उनके लकी चार्म्स के बारे में।

सौम्या टंडन –
&TV के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं कि स्टार सौम्य टंडन बताती हैं ” मेरा विश्वास मेरे गुजर चुके हुए पापा को लेकर है। मेरा मानना है कि वो स्वर्ग से मुझे अपना आशीर्वाद देते हैं । मैं जब भी कठिन समय में, डिप्रेश होती हूँ तब मैं उनसे बात करती हूं और वो मेरी रक्षा करते हैं। मुझे लगता है कि वो हमेशा मेरे साथ रहते हैं।”

मोहित सहगल –
जीटीवी के शो सरोजिनी में सोमेंद्र का किरदार निभाने वाले मोहित सहगल का कहना है कि वैसे तो ” मैं इस तरह के अंधविश्वासों में यकीन नहीं रखता लेकिन मां की खुशी के लिए पीले रंग के पुखराज लगी हुई अंगूठी पहनता हूं। उनका मानना है कि ये जीवन में सुख और समृद्धि लाता है। मां की खुशी के लिए मैं इसे पहनता हूं।”

शरद मल्होत्रा-
कलर्स के शो कसम में काम करने वाले शरद मल्होत्रा कहते हैं कि वैसे तो ” मैं अंधविश्वासों में यकीन नहीं रखता लेकिन मैं एक लाल रंग के कपड़े को हमेशा साथ रखते हूं। ये हमेशा मेरे साथ रहता है। मेरे पास एक लाल रंग का रुमाल भी था जिसे मैंनें बाक्स क्रिकेट लीग के मैचों के दौरान पहनता था। इसके बाद मैंनें लगातार मैच जीते और मैं मैन ऑफ द मैच भी रहा।”

अदा खान –
कलर्स के शो नागिन में एक नागिन का किरदार निभाने वाली अदा खान कहती हैं “मेरा अंधविश्वास नं 8 को लेकर है। ये मुझे बेहद डराता है। मैं कोई भी जरुरी काम 8 तारीख को करने से बचती हूं। जब मैंनें कार खरीदी तो इस बात का विशेष ध्यान रखा कि कहीं इसका नं का टोटल 8 न हों। मेरा मानना है कि ये मेरे लिए अभागा है। इसके अलावा मैं अपनी जेब में अपनी नानी का दिया हुआ एक सिक्का भी हमेशा रखता हूं इस पर मक्का मदीना बना हुआ है। मैं इसे हमेशा अपने साथ रखती हूं।”

शर्गुन मेहता –
कलर्स के शो फुलवा से दर्शकों के बीच मशहूर हुई शर्गुन का कहना कि वो अब तो इस अंधविश्वासों में यकीन नहीं रखती लेकिन बचपन में ऐसा था। “मैं एक पेन लेकर हमेशा परीक्षा में जाती थी और ये मानती थी कि इससे लिखने पर मैं अच्छे नं ला सकती हूं।मैं परीक्षाओं में डेट और रोल नं इससे डालती थी और बाकी पेपर दूसरे पेन से करती थी।”

चैनल वी के शो साडा हक के किरदार पार्थ से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले अंकित गुप्ता कहते हैं कि “मैं सिर्फ एक ही अंधविश्वास को मानता हूं और वो है अच्छे काम । हर किसी के साथ ईमानदार और अच्छा होना। मेरा मानना है कि हर किसी के पास लोगों के लिए अच्छा करने को बहुत कुछ है। मेरा मानना है कि जिस दिन आप किसी के लिए कुछ अच्छा कर देते हैं तब वो दिन आपके लिए अपने आप अच्छा हो जाता है।”

Leave a Reply

Exit mobile version