featured

‘ट्यूबलाइट’ के टिकट प्राइस को लेकर सलमान का बड़ा खुलासा

सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘जय हो’ से सबक लेते हुए कहा है कि वो ‘ट्यूबलाइट’ की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। सलमान ने साफ कर दिया है कि टिकट के प्राइस वही रहेंगे जितना बाकी फिल्मों के होते हैं।

सलमान ने ‘जय हो’ की रिलीज से पहले अपने फैंस को कम टिकट प्राइस की सौगात दी थी। इसके टिकट बाकी फिल्मों के मुकाबले आधे तक कम हो गए थे जिसका खामियाजा मेकर्स को उठाना पड़ा था। फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा था और ये एक फ्लॉप साबित हुई थी। सलमान ने एक इवेंट के दौरान कहा, ”जय हो’ के वक्त हमने टिकट के प्राइस कम किए थे। हम खुद ये बात भूल गए थे और जब फिल्म का कलेक्शन कम रहा तो सभी वजह ढूंढने लगे। जब लोगों ने इसे फ्लॉप घोषित किया तब हमें ध्यान आया कि फैंस के लिए हमने टिकट की कीमत बहुत कम कर दी थी।’

इसी से सीख लेते हुए उन्होंने इस बार इन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की सोची है। सलमान ने कहा, ”जय हो’ के वक्त मुझे एहसास हुआ कि मुझे उसमें शामिल नहीं होना चाहिए था। ‘ट्यूबलाइट’ के टिकटों की कीमत वही रहेगी जितना बाकी बॉलीवुड फिल्मों की होती है।’

Leave a Reply

Exit mobile version