एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। उनके ट्वीट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनके एक और नए ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है। रवीना ने साड़ी में अपनी कुछ पिक्चर ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि, ‘‘साड़ी दिवस…तो क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदूवादी आदर्श कहा जाएगा? अगर मैं कहूं कि मुझे साड़ी पहनना पसंद है और मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा सुंदर लगती है।’’
इसके बाद रवीना के पक्ष और विपक्ष में ट्वीट की बाढ़ आ गई। जहां एक तरफ कुछ यूजर्स ने उन्हें साड़ी को धर्म से जोड़ने के लिए आलोचना तो वहीं दूसरी तरफ उनके बोल्ड अंदाज की तारीफ भी की गई। ट्विटर के एक यूजर ने लिखा, ‘‘क्या आप फिल्मों में वापसी की कोशिश कर रही हैं? या फिर वर्ष 2019 में संघी सीट की जुगत में हैं।’’ इसके बाद एक दूसरी यूजर्स ने लिखा कि अगर आप ये कहेंगी कि ये वो ही साड़ी हो जो सीता माता ने उनकी मंहेदी पर पहनी थी तो। इसके बाद मुस्लिम महिलाओं के साड़ी पहने पिक्चर भी ट्वीटर शूब शेयर किए गए।
हालांकि बाद में रवीना ने स्पष्टीकरण दिया कि उनका इरादा इस परिधान को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था। उन्होंने लिखा, ‘‘साड़ी एक खूबसूरत और गरीमामय भारतीय परिधान है। मेरे ट्वीट का उद्देश्य साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था। मुझे यह डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रॉल किया जाएगा। लेकिन अगर इसका कोई और संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरा ऐसा इरादा नहीं था। मैंने सोचा भी नहीं था कि इसका इस तरह गलत मतलब निकाला जाएगा।’’