featured

डांस इंडिया डांस के इस लिटिल मास्टर के पिता रिक्शा चला कर घर का खर्च चलते थे

टेलीविजन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने कई स्टार्स को पहचान दिलाई हैं और इन पॉपुलर नामों में सीनियर एक्टर्स के नाम ही नहीं बल्कि कई चाइल्ड आर्टिस्ट के नाम भी शामिल हैं। इन दिनों टेलीविजन पर आने वाले सीरियल में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट सामने निकल आ रहे हैं जो अपनी एक्टिंग के जरिए बड़ों-बड़ों को टक्कर दे रहे हैं। उन्हीं चाइल्ड एक्टर में से एक हैं फैजल खान जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया ​जिसे पाने में लोगों को सालों लग जाते हैं। आज भले ही फैजल ने नाम और शोहरत हासिल कर ली है शायद ही लोग जानते होंगे यह सब उन्हें आसानी से नहीं मिला है। कम उम्र में यह मुकाम हासिल करने के लिए फैजल ने काफी मेहनत की है। परिवार के हालात देखते हुए फैजल ने बेहद ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।

फैजल के पिता एक रिक्शा ड्राइवर थे और उनकी कमाई से सिर्फ घर का खर्चा भी मुश्किल से चल पाता था। फैजल सिर्फ 13 साल के थे जब उन्होंने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में हिस्सा लिया था और वह इस शो के विनर रहे। यह शो जीतने पर फैजल को 10 लाख रूपये इनाम राशि मिली। ये जीत फैजल की लाइफ में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद फैजल ने डांस के सुपरकिड और डीआईडी डांस का टशन जैसे रियलटी शो में हिस्सा लिया। दो रियलटी शो में नजर आने के बाद फैजल को ​सीरियल महाराणा प्रताप सीरियल में काम करने का मौका मिला।

महाराणा प्रताप सीरियल से फैजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। इस सीरियल में फैजल ने बाल महाराणा प्रताप की भूमिका निभाई थी। सीरियल महाराणा प्रताप से फैजल को काफी लो​कप्रियता मिली। इस रोल के लिए फैजल को दो बेस्ट चाइल्ड अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ देने के लिए फैजल ने दिन रात काफी मेहनत की।

फैजल का संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने डांस के दम पर इस शो में भी बाजी मारी। झलक दिखला जा शो जितने पर फैजल को बतौर विजेता ट्रॉफी के अलावा तीन लाख रुपए और एक कार इनाम में मिली। इतनी मे​हनत के बाद फैजल अपने परिवार को अच्छा जीवन देने में कामयाब रहे। फैजल ने अपने परिवार के लिए एक घर खरीदा है और अब उनके पिता रिक्शा भी नहीं चलाते हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version