featured

डायरेक्टर राजामौली ने फिल्म से कटे कुछ सीन, तमन्ना हो गई नाराज

जिन्होंने ‘बाहुबली 2’ देखी है, उन्हें यह देखकर थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा कि तमन्ना का रोल फिल्म में बहुत कम है. तमन्ना जो ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ का अहम हिस्सा थीं, उन्हें ‘बाहुबली 2’ में खास किरदार क्यों नहीं दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने तमन्ना के कई सीन्स फिल्म से काट दिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. कहा जा रहा है कि राजामौली विजुअल इफैक्ट्स से ज्यादा खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने कुछ सीन्स काट दिए और उन ज्यादातर सीन्स का हिस्सा तमन्ना थीं.

‘बाहुबली 2’ का नया रिकॉर्ड, 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि तमन्ना ने फिल्म में अपने रोल के लिए घुड़सवारी और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी. तमन्ना ने यह कहा भी था कि उनका फिल्म में अहम रोल है. लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्हें बहुत बुरा लगा है.

आमिर की ‘दंगल’ और रितिक की ‘कृष’ पर कुछ इस तरह भारी पड़ी बाहुबली 2

‘बाहुबली 2’ के साउंड इंजीवियर पीएम सतीश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया, राजामौली ने एक स्टैंडर्ड क्वालिटी सेट कर रखा है. हमारा कल्चर है कि किसी भी तरह अगर पैसे बचते हैं तो बचा लिया जाए. लेकिन राजामौली ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचते. राजामौली साउंड मिक्सिंग के अंतिम दिन भी कुछ सीन्स कट कर रहे थे क्योंकि उनके हिसाब से कुछ कम्प्यूटर ग्राफिक्स अच्छे नहीं थे. फिल्म के मिक्स हो जाने के बाद भी वो सीन कट करने में पीछे नहीं हटते.

राजामौली का ऐलान, बाहुबली 2 के बाद अब बाहुबली 3 भी आएगी

इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड तोड़ रही ‘बाहुबली 2’ ने कमाई का एक नया इतिहास रच दिया है. बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है.

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके दी.
करण जौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के 1000 करोड़ पार करने की खबर दी और कहा कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए माइलस्टोन साबित हुई है. बता दें कि ‘बाहुबली 2’ ने मात्र नौ दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है. ‘बाहुबली 2’ ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

Leave a Reply

Exit mobile version