featured

दिलजीत दोसांझ की बिना पगड़ी के नई हेयर स्टाइल

एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में बड़ी तेजी से अपनी जगह पक्की की है। फिल्म उड़ता पंजाब और फिल्लौरी के जरिए उन्होंने दर्शकों पर अपने अभिनय की जबरदस्त छाप छोड़ी। हालांकि पंजाबी फिल्मों में ज्यादा मशहूर दिलजीत अभी भी उनके फैन्स के लिए एक अनसुलझा सा राज ही हैं। दिलजीत प्रेस कॉन्फ्रेसों में बहुत कम ही बोलते हैं और उनके बारे में लोगों को अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। फिलहाल फैन्स जहां उनकी अपकमिंग फिल्मों की खबरें जानने को लेकर उत्सुक हैं वहीं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। दिलजीत की इन तस्वीरों में वह बिना पगड़ी के नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके केश भी गायब हैं। अंग्रेजी मनोरंजन साइट फिल्मीमंकी की खबर के मुताबिक दिलजीत ने तकरीबन 2 साल पहले ही अपने केश कटवा दिए थे।

बहुत संभव है कि उन्होंने ऐसा बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने के लिए किया है। ताकि उन्होंने ज्यादा वैराइटी के रोल्स मिलने की संभावना बढ़े। हालांकि बावजूद इसके वह हमेशा पगड़ी में ही सामने आते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो दिलजीत जल्द ही एक फिल्म में सुपर सिंह नाम के एक सुपर हीरो की भूमिका में दिखेंगें जो अपनी शक्तिओं से अंजान है। फिल्म में सोनम बाजवा फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। दिलजीत इससे पहले उड़ता पंजाब और अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी में मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे। दिलजीत अपनी फिल्मों और संगीत के लिए पूरे पंजाब में मशहूर हैं। दिलजीत उड़ता पंजाब में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने के बाद से काफी मशहूर हो चुके हैं। अब उनकी इस अपकमिंग फिल्म में दिलजीत एक फनी सुपरहीरो की भूमिका में नजर आने वाले हैं

यह हीरो अपनी शक्तिओं के बारे में पूरी तरह अंजान है। जब एक गोली लगती है तो एक बच्चा उसे बताता है कि वो एक सुपरहीरो हैं। फिल्म में सोनम बाजवा दिलजीत की प्रेमिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में एक महिला दिलजीत को खुद का प्रचार पोकेमान, डोरेमान की तरह प्रचारित करने को कहती है दिलजीत का इस बारे में जवाब था “मैं अभी नया हूँ लेकिन सुपर सिंह को इसी तरह प्रचारित किया जाए तो इस बारे में कोई शक नहीं है कि वो आगे जाएगा क्योंकि दिलजीत पहले से ही काफी मशहूर है खासकर पंजाब में।”

Leave a Reply

Exit mobile version