टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हर दिन सफलता की नई गाथा लिख रहे हैं। उन्हें जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में पहले स्थान पर पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। 28 वर्षीय कोहली को फोर्ब्स की साल 2017 की सूची में 89वां स्थान हासिल हुआ है। कोहली की कुल आय 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। जिसमें से 3 मिलियन मैच फीस के रूप में और 19 बिलियन विज्ञापन से प्राप्त होते हैं। वह उस सूची मे जगह पाने वाले इकलौते भारतीय हैं।
फोर्ब्स ने कोहली को टीम इंडिया का दबंग (फीनो) बताते हुए लिखा कि उनके बेहतरीन खेल के कारण इतनी कम उम्र में उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी से होती है। साल 2015 में टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने के बाद उन्होंने बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। विराट की आय में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है उन्हें पिछले साल 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आय टीम इंडिया से मैच फीस के रूप में हुई। इसके साथ ही उन्हें 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर मैच फीस के रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हासिल हुए। विराट को इसके अलावा आय विज्ञापन से हुई है जो उनकी कुल आय का सबसे बड़ा हिस्सा है।