सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार हंसी के ठहाकों के मजे लेने पहुंचे राजकुमार राव और श्रुति हसन। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के प्रमोश के लिए आए। इस दौरान गौतम गुलाटी ने भी कपिल के शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं शो में खलनायकों के खलनायक बेड मैन यानी गुलशन ग्रोवर भी आए। इस दौरान कीकू शारदा अपने एंटरटेंमेंट का डोज लेकर स्टेज पर पहुंचे। कीकू ने स्टेज पर बताया कि वह अब अपना और बताया कि उन्होंने अपना एक नया न्यूज चैनल खोला है। ‘आ थू’ कीकू बोले, कि वह सजेशन के लिए कुछ लोगों के पास गए। जहां उन्होंने लोगों से पूछा कि वह एक चैनल खोल रहे हैं, तो वो चैनल का क्या नाम रखे, लोगं ने पूछा कि एंकर कौन है, वो बोले हम, लोगों ने कहा… आ थू!!! कीकू बोले कि इस नाम में एक गीलापन सा है!!!!
वहीं गुलशन के फैंस को उनके पास आने का मौका मिला। इस दौरान गुलशन ने अपनी एक फीमेल फैन की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। गुलशन बोले, ‘ तुम्हारे आखों की ये शोखियां, तुम्हारी ये धड़कनें, तुम्हारा ये मुस्कुराता हुआ चेहरा… जल्दी से भाग जा नहीं तो अंदर का जानवर जाग जाएगा।’ इस दौरान कपिल ने फिल्म के सबजेक्ट से भी सबको रूबरू कराया। फैक्ट भी है.. किसी लड़के को अगर कह दो कि देख तेरी बहन आ रही है, तो लड़का फट से कहता है कि ‘बहन होगी तेरी’ इसके बाद कपिल श्रुति से पूछते हैं, क्या लड़कियों में भी ऐसा होता है श्रुति…तो श्रुति बोलीं..यहां दो तरह के भाई लोग होते हैं जो एक्चुली आपको प्रोटेक्ट करते हैं, प्यार करते हैं और दूसरे वो होते हैं जो अच्छे नहीं होते ना तो दूर रखने के लिए उनको भी भाई बना देते हैं।
स्टेज पर सबने खूब मस्ती की, तभी फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का एक गाना जानू पर राजकुमार और सुमोना ने जमकर ठुमके भी लगाए। बता दें, राजकुमार राव और श्रुति हसन स्टारर अपकमिंग फिल्म बहन होगी तेरी के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे। अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए राजकुमार और श्रुति ने इस दौरान जम कर मस्ती की।