2007 में आई फिल्म ‘अपने’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल ने एक ऐसे बेटे का रोल प्ले किया था जो अपने पिता से दूर रहता है। फिल्म में कुछ ऐसा होता है जिस वजह पिता धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल से खुश नहीं रहते और उन्हें हमेशा इग्नोर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म की तरह रियल लाइफ में भी धर्मेंद्र और सनी देओल ज्यादा क्लोज नहीं है। सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल इस मामले में अपने पिता के बेहद करीबी बताए जाते हैं। अपने एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि जब वो चार साल कुछ काम नहीं कर रहे थे तब पापा ने उनका साथ दिया। वहीं सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन से ही पापा से काफी डरते हैं और वो डर आज भी बरकरार है।
सनी ने कहा था कि जब भी वो कुछ गलत करने जाते हैं तो पापा की कही हुई बातें उनके दिमाग में घूमने लगती है और वह फिर सही दिशा में लौट आते हैं। सनी देओल ने कहा था कि वे आज भी अपने पापा की आंखों में आंख डालकर बात नहीं कर सकता हैं। वे अपने पिता की इज्जत करते हैं और उनके लिए धर्मेंद्र ही उनकी पूरी दुनिया हैं। सनी और धर्मेंद्र का रिश्ता शुरू से ही काफी अलग रहा है।
सनी देओल ने अपने पिता के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन वो अभी मानते हैं कि वो अपने पिता से बेहतर एक्टर नहीं हैं और ना ही कभी बन सकते हैं। फिलहाल, इन तीनों की जोड़ी एक बार फिर से ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म में नजर आने वाली है। इसके अलावा धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।