featured

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मैं इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एक्टर..

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगता है कि वह इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं। शनिवार को टीवी पर प्रसारित हुए शो आप की अदालत में उन्होंने कहा- जहां तक एक्टिंग का सवाल है तो मैं इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एक्टर हूं। मुझे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है। वो (प्रोड्यूसर्स) खुद ही मुझे देते चले जाते हैं। उन्होंने कहा- मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे भीतर यह भावना क्यों है कि हम छोटे हैं, तुच्छ हैं… हर कोई हॉलीवुड में काम करके बड़ा बनना चाहता है। मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे साथ यह दिक्कत क्यों है। जब हम किसी अन्य बड़े देश की फिल्में देखते हैं, हमें कहीं ना कहीं छोटा महसूस होता है। हमें लगता है कि हमारी फिल्में उस स्तर की नहीं हैं, लेकिन वर्तमान में, हमें अपनी फिल्मों पर गर्व होना चाहिए। हम यहां बहुत शानदार कंटेंट वाली फिल्में बना रहे हैं।

मालूम हो कि नवाज जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म बाबूमुशाय बंदूकबाज में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पहले चित्रांगदा सिंह के इस फिल्म का हिस्सा होने की खबरें थीं लेकिन बाद में वह इस फिल्म से खुद ही बाहर हो गईं। इस बारे में उन्होंने कहा- उन्होंने फिल्म तब छोड़ी जब आधी से ज्यादा फिल्म पूरी हो चुकी थी। असल में हमारे निर्देशक कुशन नंदी चाहते थे कि कुछ और किसिंग सीन होने चाहिए और उन्होंने (चित्रांगदा) ने कहा- बस बहुत हो गया। मैं और ज्यादा इस तरह के सीन्स नहीं कर पाऊंगी और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक तरफ जहां बायोपिक फिल्म मंटो के काम में व्यस्त हैं वहीं एक अन्य बायोपिक फिल्म उनकी झोली में गिरने का इंतिजार कर रही है। खबर है कि नवाजुद्दीन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर बनने को तैयार फिल्म में उनकी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के दिमाग में तीन नाम इस किरदार को लेकर हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनकी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version