featured

नाचते गाते ठगों का साथ देगी ये हसीना

SI News Today

मुंबई। हाल ही में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के स्क्रिप्ट सिटिंग सेशन की जो तस्वीरें सामने आईं थी उससे एक बाद साफ़ हो गई थी कि फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान अब जल्द शुरू होने जा रही है और फिल्म को लेकर अब एक नई ख़बर आ रही है।

आपको पता ही कि होगा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन , आमिर खान , कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ में कास्टिंग लॉक कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कटरीना कैफ का किरदार आमिर के करेक्टर के साथ लव इंट्रेस्ट में होगा और उससे भी बड़ी बात की फिल्म में कटरीना डांसर का रोल का रोल निभाएंगी। कुछ दिनों पहले ये भी साफ़ हो गया कि फिल्म में कटरीना ब्रिटिश मूल की नहीं बल्कि भारतीय महिला का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म परंपरागत ठगों की एक कहानी को बयां करेगी। कटरीना इससे पहले भी कटरीना ने आमिर खान के साथ धूम 3 में काम किया था और डांस के जलवे दर्शकों ने देखे थे।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version