featured

पंकज कपूर बर्थडेः इन फिल्मों और टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का डंका पीट चुके हैं छोटे पर्दे के ‘मुसद्दीलाल’

आज दिग्गज एक्टर पंकज कपूर का जन्मदिन है। पंकज कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिनको उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनके बारे में यह बात दावे के साथ कही जा सकती है कि जब भी भारत के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट बनाई जाएगी, उसमें पंकज कपूर का नाम जरुर आएगा। पंकज ने अपनी दमदार परफार्मेंस से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि आज भी उनकी अनिभय पारी थमी नहीं है। पंकज को जब भी कोई ऐसा रोल मिलता है, जिसमें वह अपनी अभिनय क्षमता दिखा सकें तो वह उसे करने से गुरेज नहीं करते हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी ऐसी कुछ फिल्मों और टीवी शोज का जिक्र कर रहे हैं, जिनमें काम करके पंकज ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

जाने भी दो यारों

फिल्म जाने भी दो यारों जाने-माने निर्देशक ‘कुंदन शाह’ ने बनाई थी। इस फिल्म में पंकज कपूर ने एक करप्ट बिल्डर की भूमिका निभाई थी। इसमें इनके किरदार का नाम ‘तर्नेजा’ था। यह फिल्म साल 1983 में रिलीज की गई थी। इसमें पंकज के साथ-साथ नसीरूद्दीन सिद्दीकी और ओम पुरी जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी थे। पंकज ने फिल्म के अपने किरदार तर्नेजा की भूमिका में यादगार काम किया था। तर्नेजा का किरदार फिल्म प्रेमियों को अभी भी नहीं भूला है।

मकबूल

विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में पंकज कपूर ने गजब का काम किया था। यह फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नाटक ‘मेकबेथ’ पर आधारित थी। इसमें पंकज के किरदार का नाम ‘जहांगीर खान’ था। इसमें वह अब्बा के रोल में थे। इस अब्बा की भूमिका में पंकज एकदम फिट बैठे थे। इस फिल्म में अब्बा यानी पंकज के द्वारा अपने गुस्से का इजहार जिस अनोखे अंदाज में किया गया, वह बहुत ही लाजवाब था।

एक डॉक्टर की मौत

पंकज ने इस फिल्म में डॉक्टर दिपांकर की भूमिका निभाई थी। दिपांकर एक ऐसा डॉक्टर है जो अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। दिपांकर यानी पंकज कुष्ठरोग से निजात दिलाने वाली दवा के रिसर्च में लगा हुआ है। लेकिन एक वह गंदी राजनीति का शिकार हो जाता है। इस फिल्म में एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन ‘तपन सिंहा’ ने किया था। फिल्म साल 1990 में रिलीज की गई थी।

द ब्लू अंब्रेला

द ब्लू अंब्रेला निर्देशक ‘विशाल भारद्वाज’ की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म को लॉर्जर दैन लाइफ बनाने में विशाल के साथ-साथ पंकज कपूर का भी बहुत बड़ा योगदान था। पंकज ने फिल्म में एक दुकानदार की भूमिका निभाई थी। इस दुकानदार को एक नीली छतरी पसंद आती है जिसे एक छोटी सी बच्ची ने खरीदा हुआ है। दुकानदार यानी पंकज इस छतरी को पाने की जुगत में लगा रहता है। इस फिल्म की और पंकज के किरदार की फिल्म समीक्षकों ने बहुत तारीफ की थी।

ऑफिस ऑफिस

पंकज कपूर की बेहतरीन एक्टिंग का जिक्र हो और हम टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ को भूल जाएं, ऐसा नहीं हो सकता है। ऑफिस-ऑफिस में पंकज ने मुसद्दीलाल का किरदार अदा किया था। मुसद्दीलाल देश का एक आम नागरिक है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे देश का एक आम आदमी को अपने काम कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। पंकज कपूर ने मुसद्दीलाल के किरदार को अपने शानदार अभिनय से एकदम जीवंत बना दिया।

Leave a Reply

Exit mobile version