बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने कश्मीर में पत्थरबाजों का समर्थन करते हुए कहा है कि हमारी सेना घाटी में औरतों और बच्चों पर गोलियां चला रही है जो गलत है। एजाज खान ने ये भी कहा कि सेना अगर आतंकवादियों को मारती है तो उन्हें सैल्यूट है, लेकिन वो अगर अपने ही लोगों की जान ले लेती है तो ये सरासर अन्याय है। बोलते-बोलते एजाज खान ये तक बोल गए कि हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाते हैं..नवाज शरीफ से मिलते हैं उनसे हाथ मिलाते हैं और उनकी पप्पी भी लेते हैं। दरअसल एजाज खान का ये बयान मंगलवार को पीएमओ से आए उनके खत के जवाब के बाद आया। एजाज खान ने जी न्यूज़ से बात करते हुए ये बाते कहीं। इससे पहले मंगलवार 13 जून को एजाज खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ये कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि अगर सेना कश्मीरियों के घर में घुसेगी तो पत्थर खाएगी ही।
बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने पत्थरबाजों का पक्ष लेते हुए कहा कि पत्थर के जवाब में एके 47 कहीं का न्याय नहीं है। सिविलियन्स का एक लॉ होता है सेना को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। एजाज खान ने गौहत्या के नाम पर राजनीति करने वालों के बारे में कहा कि ये लोग गाय का दूध पियेंगे, घी खाएंगे, गाय के चमड़े से बना बेल्ट-जूते पहनेंगे और फिर गौ रक्षा के नाम पर गरीब मुसलमानों की जान लेंगे। सेना, पत्थरबाजों और गौरक्षकों पर बोलते-बोलते एजाज खान प्रधानमंत्री तक पहुंच गए। एजाज ये तक कह बैठे कि हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान में जाकर नवाज़ शरीफ से हाथ मिलाते हैं और उन्हें किस करते हैं।
ये पूरा वीडियो एजाज खान ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो के माध्यम से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख लोग देख चुके हैं। इतना हीं नहीं इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं।