featured

‘पद्मावती’ फिल्म को रिलीज करने की सेंसर बोर्ड ने दी अनुमति, पर हो सकता है ऐसा…

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्‍स के लिए खुशखबरी है। सेंसर बोर्ड ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्‍म को ‘यूए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार फिल्‍म के नाम से लेकर फिल्‍म के कुछ सीन्‍स तक में बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड इसके लिए तैयार हुआ है।

खबर के अनुसार सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को फिल्म में दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है। इसका मकसद फिल्म से से जुड़े विवाद खत्‍म करना है। 28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने मीटिंग की। सूत्रों ने बताया कि फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। फिल्म में डिस्क्लेमर भी होगा।

सेंसर के स्पेशल पैनल में उदयपुर के अरविन्द सिंह मेवाड़, डा. चंद्रमणि सिंह, जयपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर के.के सिंह शामिल थे। इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही थीं कि रिव्यू कमेटी ने फिल्म की कहानी को खारिज कर दिया है। करणी सेना और कुछ राजनीतिक दलों की ओर से ‘पद्मावती’ की कहानी पर सवाल उठने के बाद फिल्म विवादों में आ गई थी। रिलीज भी टल गई थी।

जानकारी के मुताबिक़ सेंसर के पैनल में 6 सदस्य थे. पैनल को फिल्म की समीक्षा के बाद तय करना था कि इसे सिनेमाघर में रिलीज किया जाना है या नहीं। मेकर्स पहले इस फिल्म को 12 दिसंबर को रिलीज करना चाहते थे। फिल्म चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मिनी की कहानी पर आधारित है। दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का रोल किया है।

Leave a Reply

Exit mobile version