featuredचंडीगढ़

पीसीए मोहाली से भी तीन गुना बड़ा स्टेडियम, बारिश में भी हो सकेगा मैच

सिटी ब्यूटीफुल की सीमा से सटे न्यू चंडीगढ़ में रीजन का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। 37 एकड़ में बन रहा यह मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम से लगभग तीन गुना बड़ा होगा और 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
इसके बाद सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहीं खेले जाएंगे जबकि आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सिर्फ घरेलू मैच खेले जाएंगे। खास बात यह है कि मूसलाधार बारिश के बावजूद खेल ज्यादा समय तक प्रभावित नहीं होगा। इस स्टेडियम में इंग्लैंड के लार्ड्स मैदान की झलक देखने को मिलेगी। यहां पर मैच खेलने वाली टीमाें के लिए फर्स्ट फ्लोर पर अत्याधुनिक पवेलियन बनेगा।

मुल्लंापुर के तोगा और तीड़ा गांव के पास बन रहे इस स्टेडियम में 2020 में पहला इंटरनेशनल डे-नाइट मैच हो सकता है। इससे पहले आईएस बिंद्रा स्टेडियम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोहाली को पहचान दिलाई दी। इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच 1994 में हुआ था।

40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता
13 एकड़ में बने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 28 हजार है जबकि नए स्टेडियम में 40 हजार के करीब होगी। यह तीन फ्लोर से बड़ा होगा। लोगों के आने-जाने के लिए 16 गेट बनाए जाएंगे। साथ ही 16 हजार गाड़ियाें के पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।
भारी बरसात में भी आधे घंटे में हो सकेगा मैच
रीजन का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यू चंडीगढ़ में हो रहा तैयार
लाल और काली मिट्टी से बनेंगी पिचें
पंजाब के पूर्व चीफ इंजीनियर बीके शर्मा की देखरेख में स्टेडियम बनाया जा रहा हैं। शर्मा ने बताया कि इस स्टेडियम में 7 पिचें होंगी। इनमें से 4 काली मिट्टी और 3 लाल मिट्टी से तैयार होंगी।

ग्राउंड बी में होंगे मुकाबले
स्टेडियम के अंदर एक छोटा क्रिकेट ग्राउंड भी बनाया जा रहा है। जिसे ग्राउंड बी का नाम दिया गया हें। यहां पर मैच से पहले खिलाड़ी अभ्यास मैच खेल सकेंगे। इसके अलावा डोमेस्टिक खिलाड़ियाें के लिए अलग से अकादमी भी बनाई जा रही हैं।

भारी बरसात में भी आधे घंटे में हो सकेगा मैच
प्रोजेक्ट हेड बीके शर्मा ने बताया कि यहां पर सरफेस ड्रेनेज सिस्टम के लिए स्पेशल स्लोप पाइप बिछाई जा रही हैं। मैच से पहले अगर मूसलाधार बारिश भी होती है तो इस सिस्टम से महज आधे घंटे में पानी निकल जाएगा।

इसलिए पड़ी नए स्टेडियम की जरूरत
पीसीए स्टेडियम रेसिडेंसियल एरिया में पड़ता हैं। मैच के दौरान देर रात तक इसके शोर से आसपास के लोगों का परेशानी आती थी, मैचाें के दौरान स्टेडियम के आस पास कई किलोमीटर तक बड़ा जाम लगता था। वहीं स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकाें के लिए किसी तरह की कोई पार्किंग की व्यवस्था नही थी

Leave a Reply

Exit mobile version