featuredगोण्डा

प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की धज़्ज़ियाँ उड़ाता प्राथमिक विद्यालय पूरे संत सिंह सोनौली मोहम्मदपुर

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह):गोण्डा जिले के तहसील तरबगंज के सोनौली मोहम्मदपुर पुर में स्थित प्राइमरी विद्यालय पूरे संत सिंह की स्थिति बड़ी दयनीय है। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा खुले में शौच को रोकने के लिए करोड़ों रुपये के विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनकी राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों के कान पर जूं तक नही रेंग रही। हमारे द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि प्राथमिक विद्यालय पूरे संत सिंह सोनौली मोहम्मदपुर में एक तरफ जहां 90 छात्र छात्राओं की संख्या है। वहीं विद्यालय में प्रसाधन हेतु कोई भी सुविधा नहीं है। बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में शौच के लिए छात्र और छात्राओं को खेतों में जाना पड़ता है। विद्यालय में उपस्थित अध्यापक से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम बच्चों से घर से ही शौच करके आने को कहते हैं। और यहां के दोनों टॉयलेट खराब हो गये हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां नियुक्त सफाईकर्मचारी यहां के वर्तमान प्रधान के निजी कार्यों में लगे रहते हैं और कभी भी विद्यालय की तरफ ध्यान नहीं देते। और टॉयलेट के विषय में पूछने पर अध्यापक ने बताया कि छात्र- छात्राएं बगल में झाड़ियों में शौच हेतु जाते हैं। अब यहां गलती किसकी मानी जाए सरकार की शिक्षा विभाग की या ग्राम प्रधान की, गलती किसी की भी हो लेकिन यह लापरवाही छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी एक बहुत बड़ी चूक है। जिसको नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, और छात्र छात्राओं के खुले में शौच की समस्या केवल सफाई को लेकर ही नहीं अपितु सुरक्षा की दृष्टि से भी एक लापरवाही है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version