featured

प्रभास का नया लुक आया सामने, क्या साहो में इस तरह आएंगे नजर प्रभास

एसएस राजामौली की बाहुबली को अपने पांच साल देने वाले प्रभास काम से छुट्टी लेकर अमेरिका में हॉलीडे मनाने के लिए गए थे। अब एक्टर देश वापस लौट चुके हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट साहो में काम करने के लिए तैयार हैं। एक एपिक में काम करने के बाद उन्हें एक्शन अवतार में देखना काफी दिलचस्प होगा। फैंस प्रभास को बिल्कुल नए अवतार में देखेगा। उनका लुक पहले आई बिल्ला की तरह ही रहने की उम्मीद है। बाहुबली 2 के साथ साहो का टीजर रिलीज कर दिया गया था। दिलचस्प बात यह थी कि शूटिंग शुरु नहीं हुई थी लेकिन निर्माताओं ने टीजर जारी कर दिया था। हालांकि टीजर से इस बात का पता चल गया था कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है।

अब ऐसे में जेहन में सवाल उठता है कि साहो में प्रभास किस रोल में नजर आएंगे। लो पुलिस वाले, ठग या आम आदमी के किरदार में दिखेंगे? अभी इसके बारे में निर्माताओं ने ज्यादा डिटेल जारी नहीं की हैं। फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें इंतजार करना होगा। फिलहाल हमें एक झलक मिल गई है कि एक्टर फिल्म में कैसे दिखेंगे। भारत पहुंचने के बाद प्रभास सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम के यहां गए। रणबीर कपूर, राजकुमार राव और संजय दत्त जैसे एक्टर हाकिम की सेवाएं लेते हैं।

हेयर स्टाइलिस्ट ने प्रभास के साथ एक फोटो शेयर की है। इसे कैप्शन दिया है- भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का बाहुबली प्रभास। बाहुबली के लिए अपना 30 किलो वजन घटाने वाले एक्टर इस फोटो में काफी फिट नजर आ रहे हैं। खबर है कि नील प्रभास स्टारर फिल्म साहो में नेगेटिव रोल प्ले करेंगे। नील के लिए यह काफी बड़ा मौका हैं कि उन्हें बाहुबली-2 जैसी कामयाब फिल्म के एक्टर प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

फिल्म की क्रिएटिव टीम के एक सूत्र के मुताबिक नील ​साहो में एक मजबूत भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म बाहुबली की बात करें तो उसमें राणा दग्गुबाती का कैरेक्टर काफी स्ट्रांग था। प्रभास के बाद नील पहले आर्टिस्ट हैं जिन्हें साहो के लिए साइन किया गया है। इतना ही नहीं प्रभास के बाद नील का कैरेक्टर काफी पावरफुल हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version