featured

फिर रोमांस करते नजर आएंगे आलिया और वरुण!

आलिया भट्ट और वरुण धवन के फैंस के लिए खुशखबरी है। दोनों ने मार्च में रिलीज ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में अपनी केमेस्ट्री से खूब धमाल मचाया था और हो सकता है कि ये जोड़ी एक बार फिर साथ में आए।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया और वरुण अभिषेक वर्मा की फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसका नाम ‘शिद्दत’ रखा गया है। फिल्म में दो मेल हीरो होंगे जिसमें दूसरे के लिए आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर के नामों पर चर्चा चल रही है। फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है।

वरुण और आलिया की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में शुमार है। दोनों ने अब तक तीन फिल्मों में साथ काम किया है जो सुपरहिट रही हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’, ‘हम्पटी शर्मी की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’  तीनों में ही इनकी केमेस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी। दर्शकों को उम्मीद है कि ‘शिद्दत’ में भी इनकी केमेस्ट्री मजेदार रहेगी।

फिल्मों की बात करें तो वरुण ने हाल ही में ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग खत्म की है। वहीं आलिया इस वक्त ब्रेक पर हैं। सितम्बर के बाद वो रणबीर कपूर के साथ ‘ड्रैगन’ और रणवीर सिंह के साथ जोया अख्तर की ‘गुल्ली ब्वॉय’ की शूटिंग शुरू करेंगी

Leave a Reply

Exit mobile version