featured

बादशाहो के लिए ईशा गुप्ता का लुक जारी

अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म बादशाहो के लिए ईशा गुप्ता का लुक रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को भी बाकी स्टार्स के लुक पोस्टर की ही तरह रिलीज किया गया है। 1 सितंबर 2017 को रिलीज की जा रही इस फिल्म में 1975 की इमरजेंसी की कहानी को दिखाया गया है। पोस्टर में ईशा का लुक एक मॉर्डन लड़की का दिखाया गया है जो कि जीन्स और शर्ट में रेत पर बैठी हुई है। फिल्म की अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

जहां फिल्म के पहले पोस्टर में केवल उड़ती हुई कारें और रेसिंग ट्रक नजर आ रहे थे वहीं किरदारों के लुक दूसरे पोस्टर से सामने आने लगे। पहले जारी किए पोस्टर में मेन रोड के बीच एक ट्रक दिखाई दे रहा है और उसके सामने आग जलती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा पोस्टर पर कुछ शब्द लिखे हुए हैं। 1975 इमरजेंसी… 96 घंटे… 600 किलोमीटर… 1 आर्मर्ड ट्रक… लाखों का सोना और 6 बदमाश।

बादशाहो फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले यह तीनों वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि अजय मिलन लूथरिया के साथ चौथी बार काम कर रहे हैं। 14 जून को इमरान हाशमी के किरदार का पहला लुक जारी किया गया था। यह भी काफी दिलचस्प है।

क्टर इसमें राजस्थानी पगड़ी और तिलक लगाए हुए मारवाड़ी कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने देश में बनी पिस्टल हाथ में पकड़ी हुई है। ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार अभी तक ना दिखने वाला होगा। बादशाहो 6 बदमाशों की कहानी है।

Leave a Reply

Exit mobile version