featured

‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का नया पोस्टर आउट

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को कुशन नंदी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नवाज बाबू नाम के लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के पहले पोस्टर में नवाज का पीछे से लुक दिखाया गया था जिसमें उन्होंने लुंगी के पीछे बंदूक लगाई हुई थी। वहीं इस पोस्टर में उन्हें सामने से दिखाया गया है और बंदूक भी लुंगी में आगे लगी हुई है।

इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कल आते हैं हम’। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कल 11 बजे इसका टीजर रिलीज किया जाएगा।

‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाज एक शूटर के रोल में नजर आएंगे। इस किरदार को निभाने के लिए नवाज ने बंदूक चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है।

फिल्म की कहानी नवाज के दोस्तों, दुश्मनों, उसके प्यार और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को किरन श्याम श्रॉफ और अश्मिथ कुंदर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नवाज इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते दिखेंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version